03/09/2020
पत्नी और उसके दोस्त से जान को खतरा बताया

एक युवक ने अपने पत्नी और उसके दोस्त से जान को खतरा बताया है। पीडि़त ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि पीडि़त दलीप सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी जवाहर नगर सुयालबाड़ी भोटिया पड़ाव ने अपनी पत्नी स्वाति और उसके दोस्त दिनेश कुमार के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।