रामनगर में कई होटल व रिजॉर्ट में छापे

रामनगर। राज्य कर विभाग ने रामनगर के विभिन्न होटल व रिजॉर्ट में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कर जमा नहीं करने वाले होटल व रिजॉर्ट के प्रपत्रों की जांच कर उन्हें कर जमा करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को राज्य कर विभाग की टीम ने एमपी इंटर कॉलेज मैदान के पास एक होटल में छापे मारे। टीम के अनुसार होटल में नियमानुसार कर जमा नहीं किया जा रहा था। यही हाल अन्य रिजॉर्ट्स के भी थे। बताया कि जिन लोगों ने कर जमा नहीं किया था, उनसे टीम ने लाखों रुपये का कर जमा कराया। जबकि अन्य होटल व रिजॉर्ट्स स्वामियों से जल्द ही कर जमा करने को कहा गया है। कार्रवाई में कुमाऊं मंडल के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल, संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version