व्हाट्एप ग्रुप में ट्रेडिंग के जरिए मोटी कमाई की पोस्ट देखकर गंवाए 50 लाख

देहरादून(आरएनएस)।  साइबर ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऋषिकेश निवासी पंकज कुमार चौहान (उम्र 55 वर्ष) की तहरीर पर साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पंकज को बीते 21 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप (“C-8 Indian Stock Market”) में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण देने की बात कही गई थी। पीड़ित भी यहां एक्सपर्ट के टिप्स समझकर कमाई के झांसे में आ गए। तब उन्हें बीते छह जनवरी को ब्राउन सीएम नाम की ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा गया। जो बाद में डिलीट कर दिया गया। ग्रुप में ठगी गैंग से जुड़े सदस्यों ने खुद को आम नागरिक दर्शाते हुए मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा किए गए। जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भी ट्रेडिंग के लिए रकम निवेश की। पीड़ित ने छह जनवरी से 21 जनवरी 2025 के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ऋषिकेश शाखा से आरोपियों के दिए बैंक खातों में कुल ₹50.20 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो खाता ब्लॉक होने समेत अन्य झांसे बताते हुए और रकम मांगी गई। साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version