व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, सोशल मीडिया यूज़र्स परेशान

दुनियाभर में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया है, जिसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, फेसबुक या इंस्टाग्राम की साइट या ऐप खोलने पर यूजर्स को स्क्रीन पर सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग दिखाई दे रहा है। यह समस्या सोमवार रात लगभग 9 बजे शुरू हुई।

इसके साथ ही यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सर्वर डाउन होने से परेशान लोग ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक फेसबुक और फेसबुक इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजर्स के असुविधा के लिए माफी मांगी है।

यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हुआ है। इससे पहले भी फेसबुक समेत इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स का सर्वर कई बार डाउन हो चुका है। जिसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

व्हाट्सएप ने जारी किया बयान

व्हाट्सएप ने बयान जारी कर कहा है कि हम जानते हैं कि कुछ लोग इस समय व्हाट्सएप के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यहां एक अपडेट भेजेंगे।


Exit mobile version