ट्रक की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गाजीपुर (आरएनएस)। सादात शादियाबाद सैदपुर मार्ग पर ग्राम शिशुआपार के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की जद में आकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोडक़र फरार हो गया। सवास ग्राम निवासी मृतक की मां सुखिया देवी से मिली तहरीर के आधार पर मौके से ट्रक को कब्जे में लेते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के ग्राम सवास निवासी स्व. बचनू गोंड़ का पुत्र सुनील गोंड अपनी पत्नी सुनीता को बाइक से लेकर सादात आ रहा था। इस बीच ग्राम शिशुआपार के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से दोनों बाइक से नीचे सडक़ पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर उप निरीक्षक महेन्द्र यादव, उप निरीक्षक राजेश गिरी हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए सवास निवासी परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version