वीकेंड पर पर्यटकों की चहलकदमी
नैनीताल। नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में इजाफा रहा। शनिवार सुबह से ही पर्यटकों का आनाजाना शुरू हो गया। इस दौरान नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर करीब 5 हजार सैलानी पहुंचे। हालांकि रविवार को भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार सुबह से ही नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई। इस दौरान दोपहर तक नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में करीब 5 हजार सैलानियों ने प्रवेश किया। इस दौरान पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार रविवार को भी बेहतर भीड़ रहने की संभावनाएं बनी हुई हैं। जबकि आने वाला वीकेंड लगातार अवकाश के चलते और बेहतर रहेगा। कारोबारियों के अनुसार 15 से 18 अप्रैल तक अवकाश है। ऐसे में पर्यटकों ने पूछताछ शुरू कर दी है। यही नहीं कई होटलों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिससे बेहतर पर्यटन रहने की उम्मीद बनी हुई है।
भवाली-मुक्तेश्वर पहुंच रहे सैलानी: नैनीताल के बाद अब जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों का रुझान बढ़ने लगा है। शनिवार को नैनीताल के अलावा भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़ व गागर क्षेत्र में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सैलानियों ने पर्वतीय क्षेत्र के सौंदर्य का आनंद उठाया। आगामी समर सीजन के लिए भी पर्वतीय क्षेत्रों में भीड़ बढ़ने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
नैनी झील में नौका विहार का लुत्फ उठाया: नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों ने नैनी झील में नौका विहार लुत्फ उठाया। इस दौरान शनिवार को शाम के समय माल रोड में खासी चहल-पहल रही। सैलानियों ने खरीदारी के साथ ही फोटोग्राफी कर लम्हों को यादगार बनाया।