वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पछुवादून पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा

विकासनगर। उत्तराखंड के प्राकृतिक स्थल बालीवुड फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार के मसूरी और आसपास अपनी फिल्म की शूटिंग करने के बाद अब बालीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी टीम के साथ वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पछुवादून पहुंचे हैं। शूटिंग से पहले उन्होंने शुक्रवार को सेलाकुई के आद्य शक्ति विद्यापीठ एवं संस्कार जागृति केंद्र पहुंच कर आशीर्वाद लिया। सेलाकुई के आद्य शक्ति विद्यापीठ एवं संस्कार जागृति केंद्र पहुंच कर अभिनेता रणदीप ने मीडिया से बातचीत चेब सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि उत्तराखंड की हसीन वादियों में वे अपनी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। कहा कि देहरादून शहर समेत आसपास के प्राकृतिक स्थल फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुफीद हैं। इसके साथ ही यहां की आबोहवा में प्राकृतिक शुद्धता के साथ ही अध्यात्मिकता भी घुली हुई है। उत्तराखंड की धरती पर कदम रखते ही मन खुद ही आध्यात्म की ओर आकर्षित हो जाता है। उन्होंने बताया कि अपने अन्य प्रोजेक्ट भी उत्तराखंड से शुरू करेंगे। यहां फिल्माए जाने वाले दृश्यों में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भरपूर अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही चिह्नीत लोकेशन पर शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान निर्देशक नीरज पाठक, आद्य शक्ति विद्यापीठ के आचार्य डा. पंकज किशोर गौड़, उदित नारायण, अनुभव नारायण, नितिन कुकरेती, कुलदीप, आकाश, अंकित नारायण आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version