11/09/2023
महिला ने ममेरे भाई पर छेड़छाड़ का केस कराया
देहरादून। महिला ने अपने ममेरे भाई पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके मामा का अपने बेटे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है। गत 19 अगस्त को वह कोर्ट मे मामा की गवाही के बाद उन्हें दवाई देने के लिए गई थी। इस दौरान महिला के मामा के बेटे ने महिला का हाथ पकड़ लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की। युवक ने महिला को धमकाया कि यदि उसने अपने मामा का साथ दिया तो वह उसे जान से मार देगा। महिला का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार वह उसके साथ इस तरह की हरकत कर चुका है। एसएचओ शहर कोतवाली राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।