व्यावसायिक वाहन चालक एवं मालिकों ने निजी फिटनेस सेंटर का विरोध किया तेज

हरिद्वार(आरएनएस)।  व्यावसायिक वाहनों के संगठन पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी, टैक्सी यूनियन, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस का कार्य निजी हाथों में जाने का शुरु से ही विरोध कर रहे हैं। व्यवसायिक वाहन चालक एवं मालिक अब बहादराबाद निजी फिटनेस सेंटर पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। हाल ही में हल्द्वानी के फिटनेस सेंटर को भी बंद करने की कार्रवाई की गई। जिसके बाद से हरिद्वार में भी व्यवसायिक वाहनों के संगठनों ने बहादराबा के फिटनेस सेंटर को बंद करने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर व्यवसायिक वाहनों के संगठन पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी, टैक्सी यूनियन,टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।


Exit mobile version