व्यवसायिक भवन निर्माण की गलत रिपोर्ट देने पर जेई के खिलाफ जांच बैठी

देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी के जेई सिविल के खिलाफ विभागीय जांच होगी। उन्होंने व्यवसायिक भवन में अतिरिक्त मंजिल निर्माण के लिए गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस पर वह सवालों में थे। शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में जेई के खिलाफ जांच बैठाने का आदेश जारी फाइनल हुआ। छावनी एक और सिविल का जेई नियुक्त किया जाएगा। यह प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पास हुआ। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिबर्न दत्ता, सीईओ अभिनव सिंह और मनोनीत सदस्य विनोद पंवार की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले केहरी गांव में बीते दिनों सील किए गए व्यवसायिक निर्माण पर चर्चा की गई। सामने आया कि यहां पहले निर्माण के पूर्ण हुए बिना उसके पूर्ण होने की रिपोर्ट लगाते हुए अतिरिक्त तल निर्माण की अनुमति दी गई। सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि इस मामले में छावनी के जेई नवनीत क्षेत्र के खिलाफ जांच बैठाई गई। वहीं छावनी परिषद में खाली पड़े कार्यालय अधीक्षक, राजस्व अधीक्षक, स्कूल के प्रधानाचार्य समेत कई पर पदोन्नति को अंतिम ग्रीन सिग्नल दिया गया। बैठक में करीब 70 कर्मियों की एसीपी मंजूर की गई।
छावनी तीन रुपये किलो खरीदेगा प्लास्टिक वेस्ट
छावनी परिषद लोगों से प्लास्टिक बैग, खाली रैपर, कट्टे आदि तीन रुपये प्रति किलो पर खरीदेगा। सीईओ ने बताया कि इन्हें प्लास्टिक की टाइल आदि बनाने वाली कंपनी को दिया जाएगा। इसके लिए टाइल बनाने वाली कंपनी से करार किया गया है।
ये भी प्रस्ताव पास हुए
-डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के नए टेंडर को स्वीकृति।
-डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए नए ई-रिक्शा खरीदे जाएंगे।
– प्रेमनगर में शौचालयों की मरम्मत, नाला निर्माण की अनुमति।
– कैंट कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42 प्रतिशत हुआ।
– म्यूटेशन के 23 मामले निपटाए।