व्यवस्थाधिकारी के लिए अभिलेख सत्यापन 22 मई को
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से व्यवस्थाधिकारी (राज्य संपति विभाग) परीक्षा 2023 के तहत अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 22 मई को लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में कराया जाएगा। आयोग की ओर से अभिलेख सत्यापन के लिए 28 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी है। सचिव ने बताया कि व्यवस्थाधिकारी (राज्य संपति विभाग) परीक्षा 2023 के तहत अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन तीन मार्च 2024 को किया गया था। इसका परीक्षा परिणाम 13 मई को घोषित किया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम के क्रम में अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 22 मई को लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में किया जाना निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि के बाद अभिलेख सत्यापन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में अभिलेख सत्यापन के लिए दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा।