Site icon RNS INDIA NEWS

मंगलौर में हाईवे पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम

रुड़की(आरएनएस)। कस्बे में वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लग गया। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भरी दोपहरी के जाम में फंसकर लोग पसीना-पसीना हो गए। वीकेंड पर हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। बाहरी राज्यों के लोग पहाड़ों का रुख कर लेते हैं। ऐसे में हाईवे पर व्यवस्थाएं बिगड़ जाती है। रविवार को दिल्ली हाईवे पर जाम लग गया। इस बीच गुड़ मंडी से लेकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक तक जाम देखने को मिला। जाम के कारण हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। इससे पर्यटकों के साथ ही कस्बा वासियों और आसपास के ग्रामीणों को भी जाम के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि वीकेंड पर हाईवे पर वाहनों की संख्या आम दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है। जिस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। पुलिस की ओर से हाईवे को जाम मुक्त रखने के भी प्रयास जारी रहते हैं। कस्बे और कलाम चौक के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती से वहां यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के हर संभव प्रयास रहते हैं।


Exit mobile version