व्यापारियों ने थाली बजा किया सरकार की नीतियों पर रोष व्यक्त

कोरोना नियमों का पालन कराते हुए दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए : धर्मेन्द्र विश्नोई

हरिद्वार। शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई के संयोजन में व्यापारियों ने थाली बजाकर सरकार की नीतियों पर रोष व्यक्त किया। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कोरोना क्फ्र्यू में व्यापारियों को राहत नहीं दिए जाने के विरोध में पूर्व घोषणा के मुताबिक शहर के सभी व्यापार मण्डलों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर एकत्र होकर थाली बजाकर विरोध जताया। शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि एक माह से दुकाने कोरोना क्रफ्यू के चलते बंद हैं। व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ रहा है। बार बार मांग करने के बावजूद सरकार व्यापारियों को कोई राहत नहीं दे रही है। कोरोना क्रफ्यू में सरकार को मध्य मार्ग अपनाते हुए व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। पाबंदियों के चलते दो वर्ष से व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। अनेकों खर्च व्यापारियों के सामने हैं। बैंकों की देनदारी, दुकानों का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली पानी के बिल, स्कूल फीस आदि चुकाने में व्यापारी असमर्थ हो चुके हैं। धर्मेन्द्र विश्नोई ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन कराते हुए व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार राहत पैकेज की मांग करते चले आ रहे हैं। सरकार को व्यापारियों की आर्थिक दशा देखते हुए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। महामंत्री राजीव चौहान ने कहा कि कोरोना के चलते व्यापारियों पर ही सबसे अधिक मार पड़ रही है। अनेकों प्रकार के टैक्स व्यापारी सरकार को देते हैं। इसके बावजूद सरकार व्यापारियों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दे रही है। सरकार को व्यापारियों के मन की बात समझनी चाहिए। इस अवसर पर देवेंद्र चौहान, अमित भट्ट ,जान मोहम्मद अंसारी, राजेश चौधरी, रामराज चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष विकास वाली, अवधेश सिंह ,अनिल रावत, तनुज अग्रवाल ,संदीप शुक्ला, सचिव अजय अरोड़ा, मनदीप सिंह बग्गा, महेश चौहान, मीडिया प्रभारी अमित चांदना, अरुण शर्मा आदि सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।


Exit mobile version