अनियमितता मिलने पर 6 होटलों के चालान
रुड़की। मकर सक्रांति और 26 जनवरी को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित छह होटलों के चालान किए गए। जिन पर 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मकर सक्रांति और 26 जनवरी पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान के निर्देश मिले थे। शाम के वक्त सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान और अभिसूचना इकाई प्रभारी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और रोडवेज बस अड्डा और सार्वजिनक स्थानों को खंगाला गया। होटल में रुके लोगों के नाम पते और उनके आईडी को चेक किया गया। इस दौरान रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित छह होटलों में अनियमितता मिलने पर छह चालान किए गए। जिन पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।