व्यापारियों की मदद करेगा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल

मेरा व्यापारी, मेरी जिम्मेदारी मुहिम चलाने का निर्णय
पौड़ी। कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए चल रहे कोविड कफ्र्यू से व्यापारियों के सामने भी कई समस्याएं खड़ी हुई है। कोविड कफ्र्यू से छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी ने ऐसे व्यापारियों के लिए मेरा व्यापारी, मेरी जिम्मेदारी मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। इस मुहिम के तहत आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों की मदद की जाएगी।
शनिवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोविड कर्फ्यू के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों के लिए मेरा व्यापारी, मेरी मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी के सहमीडिया प्रभारी मनोज बिष्ट ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के चलते कई व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसको देखते हुए ऐसे व्यापारियों की मदद करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों की आर्थिक मदद से लेकर जरूरी सामान देने जैसी मदद की जाएगी। इस मुहिम में सभी व्यापारियों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में व्यापार प्रतिनिधि मंडल हेमेंद्र सिंह नेगी, संरक्षक महिपाल सिंह, सचिव देंवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुंसाई, वरिष्ठ संगठन मंत्री नीलम रावत आदि शामिल थे।