रुद्रप्रयाग में व्यापारी से अभद्रता के विरोध में प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। मुख्य बाजार में एक स्थानीय व्यापारी से समुदाय विशेष के एक व्यापारी की किसी बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। स्थानीय व्यापारी के पक्ष में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया। साथ ही इस तरह के कृत्य करने वाले बाहरी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच पुलिस द्वारा समझौता करा दिया गया। शुक्रवार सुबह मुख्य बाजार स्थित डाट पुल के समीप नए बस अड्डे को जाने वाली सड़क पर एक स्थानीय व्यापारी के साथ समुदाय विशेष के व्यापारी की कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई की नौबत आ गई। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की। साथ ही बाजार में विरोध प्रदर्शन कर बाहरी लोगों को वापस जाओ के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार से लेकर पेट्रोल पंप और फिर कोतवाली तक प्रदर्शन किया। इधर, घटना पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। बाद में दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा कोतवाली में बुलाया गया। कोतवाली निरीक्षक जयपाल नेगी ने बताया कि दोनों व्यापारियों के बीच छोटी सी बात पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है और मामला शांत हो गया। वहीं विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि इस तरह की घटना दोबारा हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।