तीन दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग आएंगे कैबिनेट मंत्री महाराज

रुद्रप्रयाग। प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज तीन दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग आएंगे। इस दौरान वह गुप्तकाशी में दैवीय आपदा सहायता छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सतपाल महाराज शनिवार से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। महाराज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 दिसंबर को दोपहर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद सायं 5:30 बजे कालीमठ पहुंचेंगे। यहां महाराज रात्रि विश्राम करेंगे। 11 दिसंबर को सुबह कालीमठ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 10:45 पर गुप्तकाशी पहुंचेगे। यहां मंत्री दैवीय आपदा सहायता छात्रावास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जबकि इसके बाद महाराज 2:30 बजे प्रस्थान कर सायं 5 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे तथा जीएमवीएन गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार 12 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे जिला मुख्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भेंट वार्ता करने के बाद विभागीय अफसरों की बैठक लेंगे। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मंत्री रुद्रप्रयाग से गोपेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version