व्यापारी खुद हटाएंगे अपना अतिक्रमण

हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला में अतिक्रमण हटाने के बाद अब अपर रोड, मोती बाजार, बड़ा बाजार समेत अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। आठ दिसंबर से व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर देंगे। व्यापारियों और एसडीएम के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को अपने कार्यालय में व्यापारियों के साथ एसडीएम ने बैठक की, जिसमें व्यापारियों से अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की गई। व्यापारियों ने रोड़ीबेलवाला से पहले अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया था, जिसे प्रशासन ने लगभग हटवा दिया है। इसी क्रम में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि दो दिन बाद व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर देंगे। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि सभी व्यापारियों को नाले से ऊपर का अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। पुरोहित लॉज से गुरु के लंगर तक नाले के ऊपर अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए कहा गया है। शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि नाले से ऊपर अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी है। किसी भी व्यापारी के दुकान का छज्जा और पक्के निर्माण को नहीं तोड़ा जाएगा। यदि किसी भी व्यापारी के साथ नजायज किया जाएगा तो व्यापार मंडल उसका विरोध करेगा। बैठक में शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, कमल बृजवासी, लोनिवि, नगर निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।