व्यापारी के परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की लूट
रुड़की। कारोबारी के परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर की अलमारी से लाखों रुपये लूट लिए। जिसके बाद बदमाश परिवार को आतंकित कर हवा में तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सर्द मौसम में आपराधिक घटनाएं हमेशा से होती रही हैं। शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में भी अब अपराधी सक्रिय हो गए हैं। शनिवार रात रायपुर औद्योगिक क्षेत्र की अमर कॉलोनी निवासी राइस मिल कारोबारी मुजाहिद के घर में हथियारबंद बदमाश घुस गए। उन्होंने घर को खंगालना शुरू कर दिया। अलमारी का ताला तोड़ा और करीब 9.70 लाख रुपये की रकम उठा ली। इस बीच खटपट की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जाग उठे। जिसके बाद बदमाशों ने परिवार को आतंकित कर तमंचे लहराए और उनको एक कमरे में बंद कर दिया। लूटपाट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। बाद में किसी तरह परिवार ने शोर मचाकर खुद को बंधन मुक्त कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास कांबिंग की, लेकिन उनका कहीं कुछ भी पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।