चोरी के माल के साथ पकड़ा युवक

almora property
almora property

रुड़की। निर्माणाधीन मकान में चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। थाना क्षेत्र के गांव लाठर देवा शेख निवासी मोहम्मद कलीम ने तहरीर देकर बताया कि लाठरदेवा शेख में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर एक सबमर्शिबल और अन्य सामान लगवाया गया था। मकान से सबमर्शिबल की मोटर, सरिया, लोहे की एंगल और टीवी आदि सामान चोरी हो गया था। 15 अक्तूबर को 5 लोहे की एंगल और सरिए के टुकड़े एक खेत से बरामद किए। चोरी के आरोप में मुस्तकीम निवासी पनियाला चंदापुर थाना गंगनहर को पकड़ा गया। थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is