व्यापारी और पुलिस के बीच बहस, डीडी चौक पर जाम

रुद्रपुर। डीडी चौक पर व्यापारियों ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई कर रही पुलिस का विरोध कर दिया। इससे व्यापारियों और पुलिस में नोकझोंक शुरू हो गई। भीड़ जमा होने से जाम लग गया। इसी दौरान यहां से गुजर रहे एसएसपी ने भी अपनी कार रुकवा ली और व्यापारियों को नाले के अंदर सामान रखने की हिदायत दी। ऐसा न करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इसके बाद व्यापारियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

बुधवार को सुबह करीब 11 बजे के आसपास सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट और यातायात प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए बाजार क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस टीम ने बाजार से लेकर डीडी चौक तक की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक-एक कर नाली के बाहर तक अतिक्रमण फैलाए लोगों का चालान किया गया। करीब 50 दुकानदारों का चालान कर दिया। इस बीच किसी व्यापारी ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा को सूचित किया। इसके बाद संजय जुनेजा के साथ कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध कर दिया। पुलिस ने उन्हें बताया कि यहां पर नाली के बाहर तक अतिक्रमण था। इसकी वजह से चालान किया जा रहा है। इस बीच पुलिस और व्यापारियों की नोकझोंक हो गई। इससे डीडी चौक पर जाम लग गया। इसी समय डीडी चौक से निकल रहे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जाम लगता देखा। वह भी वहां पर रुक गए। एसएसपी के सामने व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान एसएसपी ने सभी व्यापारियों की बात सुनने के बाद नाले के बाहर दुकान न लगाने की हिदायत दी। साफ किया अगर कोई बाहर तक अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानदारों को समझाकर नाली के पास से दुकाने हटाकर लगाने के लिए कहा। इसके कुछ देर बाद एसएसपी मंजूनाथ चले गए। इससे मामला शांत हो गया।

अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई: पुलिस की टीम काफी समय से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पिछले एक सप्ताह से दुकानदारों के चालान भी किए जा रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि नाली के अंदर ही दुकानें लगाई जाएगी, अगर कोई दुकानदार नाली के बाहर दुकान लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि उन्होंने बुधवार के दिन 50 चालान किए हैं। आगे की अतिक्रमण की दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version