सिरौली में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

रुद्रपुर। सिरौली वार्ड-18 में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाजिम पुत्र रियाज हुसैन ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार सांय रहमत हुसैन, फकरूद्दीन, जाबिर, जाकिर, वसीम, अजीम, आले मुस्तफा उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से नाजिम, उसके छोटे भाई कामिस, पिता रियाज हुसैन पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने घर के बाहर स्थित दुकान से भी बीस हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष से अजीम पुत्र रहमत हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार को वह पड़ोस में कासिम की दुकान पर अपना लोहे का हथौड़ा मांगने गया था। आरोप है कि कासिम ने हथौड़ा देने से इंकार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। बुधवार को कासिम उसके पिता रियाज हुसैन, नाजिम, मो. जीशान, मोईनउद्दीन, रिजवान, हनीफ ने अपने अन्य साथियों के साथ धारदार हथियार, लाठी-डंडे लेकर अजीम, उसके पिता रहमत हुसैन, भाई जाकिर हुसैन, भतीजे फैजान, आले मुस्तफा, फखरूद्दीन पर हमला कर दिया। जिसमें आले मुस्तफा व फैजान को गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version