व्यापार मंडल की कुंभ में कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता खत्म करने की मांग

हरिद्वार। कुंभ मेले में आने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी करने पर हरिद्वार के व्यापारियों ने विरोध जताया है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर रिपोर्ट की बाध्यता खत्म करने की मांग की है। व्यापारी नेता ने कहा कि हरिद्वारवासियों के लिए एकमात्र संजीवनी कुंभ स्नान शेष है जिसकी आस लगाकर व्यापारी बैठा है। कुंभ में भी व्यापार न चला पाया तो व्यापारी आत्महत्या को मजबूर होगा। सेठी ने कहा कि कुंभ स्नानों पर कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त कर अन्य नियमों सोशल डिस्टेंडिंग, मास्क का प्रयोग कर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सीमा पर कोविड-19 की जांच के नाम पर श्रद्धालुओं को रोकने के बयान जारी होंगे तो श्रद्धालु नहीं आएंगे, जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा, इसलिए केंद्र सरकार को इस बाध्यता को समाप्त कर बेरोकटोक श्रद्धालुओं को आने देना चाहिए। अब तो वैक्सीन भी लगनी शुरू हो चुकी है जिससे बहुत हद तक राहत की उम्मीद की जा सकती है।