वीपीडीओ भर्ती में तत्काल नियुक्ति की मांग

देहरादून। वीपीडीओ भर्ती केंसिल होने की आहट से गुस्साए चयनित बेरोजगारों ने तत्काल नियुक्ति की मांग की है। प्रदेश भर से आए इन युवाओं ने सोमवार को गांधी पार्क से परेड ग्राउंड तक रैली निकाली। जिसके बाद परेड ग्राउंड में धरना भी दिया। उनका कहना है कि मेहनत से पास होने व वालों को नियुक्ति दी जाए।
वीपीडीओ भर्ती में चयनित प्रदेश भर के युवा बड़ी संख्या में एकत्र होकर सुबह गांधी पार्क पहुंचे थे। वहां से उन्हें रैली के रूप में सीएम आवास कूच करना था। लेकिन उन्हें सीएम आवास जाने के लिए परमिशन नहीं मिली। जिस पर पुलिस ने ऐन वक्त पर उन्हें रोक लिया। काफी देर तक युवा वहां से जाने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना परमिशन जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद सभी युवा नारेबाजी के साथ वहां से ओरिएंट चौक से होते हुए कनक चौक गए। वहां से वे परेड ग्राउंड को निकले। इस दौरान युवा चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं उनके परिजनों का कहना था कि बच्चों ने दिन रात मेहनत की,आज वे निराश और हताश हैं,ऐसे में वे भी काफी परेशान हैं। जिस कारण अब परिवार भी इस आंदोलन में कूद रहे हैं। प्रदर्शन में चयनित अभ्यर्थी अंकुर चौहान, सुनील सेमवाल, महेश जोशी, आनन्द,साक्षी, अंकित, अजय, सरिता, अजय आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल भी पहुंचे
जब चयनित बेरोजगार गांधी पार्क के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहां कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी पहुंच गए। उन्होने कहा कि इस छोटे प्रदेश में जहां पलायन और बेरोजगारी इतनी बड़ी समस्या है,वहां नेताओं का इस तरह से अपने रिश्तेदारों को बैक डोर से नौकरी लगवाना सबसे बड़ा गुनाह है। उन्होनें अपने 20 साल के कैरियर में कभी किसी अपने को इस तरह नौकरी लगवाने की सोची तक नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वे पूरी तरह इन युवाओं को साथ हैं। इसके बाद वे कुछ दूर तक उन के साथ रैली में भी गए।