तिलक रोड पर घर में आग से सामान खाक
ऋषिकेश(आरएनएस)। तिलक रोड पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक घर में आग लग गई। कमरे से धुआं निकलता देख परिवार के सदस्यों ने अफरातफरी मच गई। उन्होंने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 20 मिनट में बामुश्किल आग पर काबू पाया। हादसे में घर में रखा कीमती सामान और हजारों रुपये के फोटो फ्रेम जलकर राख हो गए। बताया गया है कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे चंद्रमोहन सोनी के परिवार के सदस्यों ने घर में एक कमरे से धुआं निकलते दिखा, जिसके बाद सदस्यों ने अफरा-तफरी फैल गई। आसपास के लोग भी राहत-बचाव के लिए फौरन मौके पर दौड़े। उन्होंने फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी दी। तत्काल फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी की बौछार कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पीड़ित चंद्रमोहन ने आग में सामान के साथ ही फोटो फ्रेम जले हैं, जिसकी कीमत उन्होंने हजारों रुपये में बताई है। अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूजाघर में दीये की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।