14/06/2022
अभद्र टिप्पणी पर असिस्टेंट प्रोफेसर को नोटिस
देहरादून। सोशल मीडिया पर आयुर्वेद विवि के प्रभारी कुलसचिव के खिलाफ एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अभद्र टिप्पणियां की है। जिसके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वह अपने स्टेटस पर कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, वहीं उन्हें एडमिन भवन में आने से रोकने को लेकर भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। एक पशु का फोटो लगाकर भी टिप्पणी की है। इसकी जानकारी मिलने पर कुलसचिव की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रभारी कुलसचिव डा. राजेश अधाना ने नोटिस भेजकर जवाब तलब करने की पुष्टि की है। कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब अभी नहीं मिला है। यदि तय समय में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।