वोटिंग में महिलाएं रहीं सबसे आगे

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट में वोटिंग को लेकर महिलाएं जागरूक रहीं। 80,468 महिला मतदाताओं में से 52 हजार 98 ने मतदान किया। 87 हजार 452 पुरुष मतदाता में 51 हजार 972 ही मताधिकार के लिए बूथों तक पहुंचे। कुल 1 लाख 67 हजार 929 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 71 ने वोट डाला है।

ऋषिकेश विधानसभा सीट में चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बीते सोमवार को ईवीएम में कैद हो गया है। इस सीट पर कुल मतदान 61.95 प्रतिशत हुआ है। जनादेश किस प्रत्याशी के पक्ष में गया है, इसका खुलासा 10 मार्च को होगा। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 71 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की है। सूत्रों के मुताबिक महिलाओं का आशीर्वाद पाने वाले की ही जीत होनी तय है।


Exit mobile version