वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की धीमी प्रगति पर पौड़ी डीएम नाराज

पौड़ी। वोटर आईडी में दर्ज मतदाताओं के पहचान पत्रों को आधार से लिंक किए जाने को लेकर इन दिनों निर्वाचन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। डीएम ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। वोटर आईडी को आधार से लिंक किए जाने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने तहसील स्तरीय अधिकारियो व सुपरवाइजरों को हर दिन रिपोट प्रस्तुत करते हुए इस कार्य को 1 हफ्ते के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर व बीएलओ के नाम जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए जाए। वोटर आईडी को आधार से लिंक कार्य मे धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीएम ने कार्य में गति नही आने पर सुपरवाइजरों से सीधे संवाद किया। उन्होंने सुपरवाइजरों से बूथवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर बीएलओ सक्रियता से कार्य नहीं कर रहे हैं तो ऐसे बीएलओ का नाम जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए जाए नहीं तो सुपरवाइजरों की जवाबदेही तय की जाएगी। डीएम ने कहा कि जिन बूथों पर 50 फीसदी से कम प्रगति है उन बूथों की एसडीएम स्वयं दैनिक आधार पर समीक्षा करे। बैठक में एडीएम इला गिरी, एसडीएम आकाश जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।


Exit mobile version