13/01/2024
विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

काशीपुर(आरएनएस)। एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुंडा पुलिस को दी तहरीर में बैलजूड़ी गांव निवासी मुस्कान ने कहा है कि 26 जून 2021 को उसका निकाह चक्कर की मिलक मुरादाबाद निवासी गुलहसन पुत्र मुस्तकीम के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद पति, सास नूरजहां, ससुर, देवर नूरहसन आदि कम दहेज का ताना देकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। बाद में सुसरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पंचायत के बाद अगस्त 2023 में ससुराली उसे बुलाकर ले गये। 08 सितबंर 2023 की सुबह ससुरालियों ने उसे फिर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।