विवाहिता ने लगाई अलकनंदा नदी में छलांग, मौत
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर बाजार में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक विवाहिता ने पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को नदी से बाहर निकाला, लेकिन हॉस्पिटल ले जाते समय विवाहिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय विवाहिता महिला ने पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नदी से निकाला गया। जिसके बाद महिला को हॉस्पिटल के लिए भेजा गया, लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं बेस अस्पताल में तैनात डॉक्टर रोहित ग्रोवर ने बताया कि महिला को 108 से अस्पताल लाया गया था, लेकिन अस्पताल लाने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने महिला का पंचनामा व पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना की जांच की जा रही है और महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं मृतक महिला जाखधार की रहने वाली थी।