27/09/2023
विवाहिता की मौत मामले में तीन पर केस
रूड़की। रुहालकी दयालपुर में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मायके वालों की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार ढाला चौराहा खुर्द निवासी आर्यन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन की शादी गत वर्ष रुहालकी दयालपुर गांव निवासी आशीष के साथ समस्त रीति रिवाज के चलते हुई थी। इसके चलते ससुराल पक्ष के लोग हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि बहन की हत्या की गई है। पुलिस में तहरीर के आधार पर पति आशीष कुमार ससुर राजकरण नंद स्वाती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।