विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने झोंका फायर

रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में 12 जनवरी को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा शुरू हो गया। इस संबंध में आरोपियों की ओर से चलाई गई गोली एक युवक को भी लगी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मियों को भी चोट आई हैं। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गांव में गश्त करने के बाद शांति व्यवस्था बहाल की गई। लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह की ओर से तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों के नाम तमरेज, नदीम तथा तस्लीम सभी निवासी बुक्कनपुर हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान लंढौरा चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि एक आरोपी नदीम लंढौरा क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे शिकारपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अतिरिक्त मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!