विस्थापन को लेकर सिंचाई मंत्री से मिले प्रभावित
नई टिहरी। बांध प्रभावित उप्पू तल्ला के ग्रामीणों ने सिंचाई मंत्री से मिलकर बांध प्रभावित उप्पू तल्ला के ग्रामीणों के मांगों को लेकर चर्चा की। पूर्व प्रमुख ने बांध प्रभावितों की समस्याओं व उनका शीघ्र पुनर्वास किए जाने की मांग सिंचाई मंत्री के समक्ष रखी।
टिहरी बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में देहरादून में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से मिला। पूर्व प्रमुख ने कहा कि टिहरी बांध प्रभावित उप्पू के ग्रामीण बीते कई दिनों से विस्थापन को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने सिंचाई मंत्री से बांध प्रभावितों की समस्याओं पर शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। बैठक में डीएम टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, एसई पुनर्वास आरके गुप्ता, विजय सिंह चौहान, पुर्नवास समिति अध्यक्ष धर्मानंद नौटियाल, प्रधान प्रतिनिधि महावीर चौहान, वीर सिंह राणा, सोबत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।