विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति अध्यक्ष हेमलता भट्ट ने किया लोगों को जागरूक
अल्मोड़ा। आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति जौहरी बाजार अल्मोडा और रैडक्रॉस सोसायटी शाखा अल्मोड़ा द्वारा लोगों को तम्बाकू, गुटका, बीड़ी, अफीम, गांजा, चरस आदि अन्य मादक पदार्थों के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणाम लोगों को बताए गए। महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति की अध्यक्ष हेमलता भट्ट द्वारा वर्ष 2014 से धूम्रपान निषेध हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी थी तब से उनके द्वारा लगातार बिना रुके हर दिन धूमपान, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, खैनी, गुटका आदि का सेवन नहीं करने के लिए लोगों से विशेष आग्रह किया जाता रहा है तथा चिकित्सालय में गली मोहल्लों में स्कूल, कॉलेज, बाजार सभी जगह जागरूकता फैलाई जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप लोगों तम्बाकू पदार्थों को छोड़ा भी गया है और लोगों से बार-बार मिल कर इसे कम करने का आग्रह किया गया। हेमलता इस सम्बन्ध में हस्ताक्षर अभियान भी 2014 से चला रही हैं जिसमें तम्बाकू निषेध के लिए लोगों से हस्ताक्षर करवाये गये हैं। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के शुरुआत से ही लगातार कोविड19 के परिप्रेक्ष्य में विशेष तौर पर यह अभियान चलाया गया जिसमें धूम्रपान से लोगों को सांस लेने में होने वाली तकलीफ और फेफड़ों पर इसका कैसे दुष्प्रभाव पड़ता है इसकी जानकारी विशेष तौर पर दी जा रही है।
महिला बाल स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष हेमलता द्वारा लोगों के साथ बैठकर उनसे इस विषय पर गहन चर्चा लगातार की जाती रही है। वर्ष 2014 से शुरु इस धूमपान निषेध अभियान का यह क्रम हेमलता भट्ट द्वारा लगातार बिना रुके निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है साथ ही लोगों को तम्बाकू के सेवन से बचाव हेतु अच्छी किताबों को पढ़ने, स्वस्थ मानसिकता पर ध्यान देने और आस पड़ोस के माहौल में खुशी ढूंढने का कार्य करना चाहिए। हमारी युवा पीढ़ी खासकर किशोरों को इस नशे से बचाने का प्रयास करना चाहिए ताकि उनका भविष्य संवारा जा सके। माता पिता को अपने बच्चों को शिक्षा देने से पहले स्वयं ही शिक्षित होना होगा कि वो इन सब व्यसनों से दूर रहे घर में बड़े बुजुर्ग लोग आपस में इन सब चीजो पर मिल कर बात करें और अपने बच्चों को इस आदत के दुष्परिणामों को जरूर समझाएं।