विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर महंत इंदिरेश अस्पताल में हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक सिक्के के दो पहलू: कुलपति डॉ.रावत
देहरादून। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के मनोरोग विभाग की ओर से सोमवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें जहां विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जरूरी जानकारी दी। वहीं प्रतियोगिता के जरिये सेहतमंद जीवन का संदेश दिया गया। सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइसेंज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति डॉ. यूएस रावत, इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. यशबीर दीवान और मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. शोभित गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति डॉ. यूएस रावत ने कहा कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच गहरा संबंध है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। किसी भी एक पहलू को नजरअंदाज करना बड़ी समस्या बन सकता है। इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. यशबीर दीवान ने कहा कि समस्या को छिपाने के बजाय डॉक्टर की राय लेकर समस्या का समाधान करना चाहिए।
श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. शोभित गर्ग ने कहा कि मानसिक बीमारी को लेकर सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन लाकर मानसिक रोगों के चक्र को तोड़ा जा सकता है। स्लोगन प्रतियोगिता में एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र अजय अव्वल रहे। एमबीबीएच 2019 बैच की अदिति आर्यन ने दूसरा और अनिरूद्ध चमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में तनीषा गुसाईं ने बाजी मारी। सोभिया समा ने दूसरा और मौसम कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. आलोक कुमार माथुर, डॉ. एमए बेग, डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. शीबा, डॉ. सीमा आचार्या, डॉ. डोरचेम ख्राइम, डॉ. निधि जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।