विश्व आयोडीन अल्पता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। एनआईडीसीपी कार्यक्रम के तहत जनपद अल्मोड़ा में सोमवार को विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी पंत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों को सीएमओ डॉ आर सी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपांकर डेनियल व प्रभारी प्राचार्या नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ दीपांकर डेनियल द्वारा आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सीएमओ डॉ आर सी पंत द्वारा आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारी के उपचार हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन भगवत मनराल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंकिता आर्या प्रोफेसर नर्सिंग कॉलेज, ट्यूटर दीपिका, सुचिता भट्ट, मनोज रावत आदि सहित छात्राएं उपस्थित रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version