कुकर्म आरोपी नाबालिग छात्र पुलिस संरक्षण में

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सहपाठी से कुकर्म करने वाले नाबालिग छात्र को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है। बीते बुधवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र ने अपने ही एक सहपाठी छात्र के साथ कुकर्म किया था। पीड़ित छात्र की उम्र 12 वर्ष और आरोपी छात्र 13 साल का है। गुरुवार को स्कूल के बाहर से आरोपी नाबालिग छात्र को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी छात्र को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जा रहा है।


Exit mobile version