सुपरवाइजर की फैक्ट्री कर्मियों ने की पिटाई
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में एक सुपरवाइजर की फैक्ट्री कर्मियों ने पिटाई कर दी। पिटाई से सुपरवाइजर के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद कर मारपीट, एससी-एसटी ऐक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शैंकी कुमार निवासी इंद्रावली कल्याणपुर जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद ने शिकायत देकर बताया कि वह रिप्रा कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उसके साथ साथ हिमांशु और राहुल भी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने दो महिला कर्मियों को उनके अधीन कार्य करने की बात कही, जिस संबंध में इनकार कर देने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद कंपनी से बाहर निकलते ही हिमांशु, राहुल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे रोककर पिटाई शुरू कर दी। बताया कि पुलिस से शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी गई और जातिसूचक शब्द कहते हुए उसे कंपनी के गेट पर फेंककर फरार हो गए। कार्यवाहक एसओ मनीषा नेगी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।