विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व सांसद अजय टम्टा ने किया नौगाँव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन
अल्मोड़ा। विकासखण्ड भैसियाछाना के दूरस्थ क्षेत्र नौगॉव-कनारीछीना मोटर मार्ग का भूमि पूजन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व सांसद अजय टम्टा द्वारा किया गया। 2.2 किमी0 लम्बे मोटर मार्ग हेतु 58.02 लाख रू0 की धनराशि स्वीकृत की गयी है। सड़क के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि रीठागाड़ पट्टी की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास हेतु सड़कों का निर्माण प्रत्येक गाँव स्तर तक पहुॅचे यह सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को मोटर मार्ग से जोड़ा जाय। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सड़क सम्मलित है उन्हें पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से इससे लाभान्वित होने वाले गॉवों में सड़क सुविधा पहुॅचने से वहॉ का विकास सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जाय।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय टम्टा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक गॉव में सड़क सुविधा होने से वहॉ के लोगो को उसका लाभ मिले यह उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश भी दिये। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रीय जनता ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कापरैटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिलख्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, मण्डल महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंगल रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह, ग्राम प्रधान धीरज नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि नेगी के अलावा मंयक सिंह चम्याल, नन्दन नेगी, अधिशासी अभियन्ता आशुतोष कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।