24/01/2023
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित
नई टिहरी। विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड प्रताप सिंह शाह के आदेश में एक जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर आयोग की ओर से विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल किया गया। प्रदेश भर में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारियों और बीएलओ ने समन्वय बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया। बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनोल्टी के रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार धनोल्टी गंगा प्रसाद पेटवाल, नैनबाग साक्षी उपाध्याय और कंडीसौड़ किशन सिंह मंहत को राजभवन देहरादून में सम्मानित किया जाएगा।