05/02/2025
विधानसभा का बजट सत्र 18 से 24 फरवरी के बीच दून में होगा

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 से 24 फरवरी के बीच देहरादून विधानसभा में आयोजित होगा। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी। बुधवार को मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इस संदर्भ में विधानसभा सचिवालय को भी अवगत कराया गया है। विदित है कि पहले बजट सत्र गैरसैंण विधानसभा में आयोजित किए जाने की चर्चा थी। लेकिन गैरसैंण में ई विधानसभा से संबंधित कार्य पूरे न हो पाने की वजह से बजट सत्र देहरादून में ही कराने का निर्णय लिया गया है। इधर बजट सत्र का ऐलान होते ही विधानसभा सचिवालय की ओर से भी इस संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी गई है।