विस अध्यक्ष ऋतु ने किया जगदेव बाबा मंदिर में जलाभिषेक

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर कोटद्वार के मवाकोट स्थित जगदेव बाबा मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वे शनिवार दोपहर मवाकोट स्थित जगदेव मंदिर पहुंची जहां उन्होंने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में विभिन्न कीर्तन मंडली द्वारा हो रहे भजन कीर्तन में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिव-पार्वती को सनातन दंपत्ति माना गया है, उनका दांपत्य आदर्श और अनुकरणीय है। यह शिव-पार्वती के परस्पर सम्मान और समर्पण का पर्व है।


Exit mobile version