नकोट-बिलकेदार जनासू मोटर मार्ग की सुध न लेने पर आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर तहसील के अंतर्गत बिलकेदार, नकोट, जनासू, धनचड़ा सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने प्रशासन और रेल विकास निगम पर नकोट-बिलकेदार-जनासू मोटर मार्ग की सुध न लिए जाने वा वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान न किए जाने पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। जन प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि विगत एक वर्ष से जनासू गांव में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का सुरंग निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों और विद्यालयों को जोडऩे वाले नकोट-बिलकेदार-जनासू मोटर मार्ग पर परियोजना के निर्माण में लगे भारी वाहनों का आवागमन होने से पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। मार्ग पर भारी गड्ढे और कीचड़ होने से आम लोगों और स्कूली बच्चों का पैदल चलना मुश्किल हो चुका है। धूल, भारी वाहनों और मशीनों की आवाज आदि से लोग भारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा 22 अगस्त से धरना प्रदर्शन शुरू किया था। इस पर 9 सितंबर को तत्कालीन जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक समस्याओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। मंच के सचिव हर्षमणी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र भंडारी व भूपेंद्र बिष्ट आदि ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।


Exit mobile version