पौड़ी में कर्मियों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

पौड़ी(आरएनएस)। पदोन्नति में शिथिलीकरण न किए जाने व मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों की लंबित मांगों के शासनादेश न होने से नाराज उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने गुरुवार को काला फीता बांधकर विरोध जताया। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कर जागरण अभियान के तहत विभागवार सांकेतिक गेट मीटिंग की। गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्न कार्यालयों में काला फीता बांधकर गेट मीटिंग की। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रेवतीनंदन डंगवाल, जिलामहामंत्री संजय नेगी ने कहा कि पदोन्नति में शिथिलीकरण नहीं होने सहित 21 सूत्रीय मांगों का हल नहीं होने से कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। शिथिलीकरण की प्रक्रिया नहीं होने पर आंदोलन शुरू कर दिया गया है। बताया कि आंदोलन के तहत 30 नवंबर तक प्रदेश के सभी मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर गेट मीटिंग करेंगे। 7 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम, 14 दिसंबर को जिलों में चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Exit mobile version