विस अध्यक्ष ने टेका श्रीदरबार साहिब में मत्था

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऋतु खंडूड़ी ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर मत्था टेका। श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज से शिष्टाचार भेंट की और आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच उत्तराखंड के विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को परंपरा अनुसार स्वागत किया। साथ ही श्री दरबार साहिब का स्मृति चिह्न भेंट किया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को श्री गुरु राम राय विवि, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन क कार्यों से अगवत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग की अपेक्षा की। श्री गुरु राम राय कॉलेज ऑफ पैरामैडिकल इसी सत्र से श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज श्याम लाल बागीचा देवी रोड कोटद्वार में सेवाएं देना शुरू कर देगा। इसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी करेंगी। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल कोटद्वार अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में सहयोग करेगा।


शेयर करें