विधान सभा अध्यक्ष ने दिए बच्चों को परीक्षा के गुर

कोटद्वार। आगामी बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी एवं इस दौरान आचरण के विषय पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जीजीआईसी कलालघाटी के बच्चों को परीक्षा के गुर दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को नंबर की दौड़ में ना पढ़कर ज्ञान के पीछे जाने को कहा। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि कम नंबर पाने वाले बच्चे आज उनको अधिक सफल दिखाई पड़ते हैं। नंबर, ज्ञान का बाई-प्रोडक्ट है इसलिए विद्यार्थियों को विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को बच्चों में विषय की रूचि जगानी होगी जिससे उनका अध्ययन में मन लगे। अच्छा आहार, व्यायाम, खेल आदि को भी जरूरी बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को अपना टाइम मैनेजमेंट करने पर बल दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान अपने कई निजी अनुभवों को सभी के साथ साझा किया तथा बच्चों को उनके आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना, खंड शिक्षा अधिकारी अयाजउद्दीन, डॉक्टर मंजू कपरवान और मनीष भट्ट सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Exit mobile version