बैठक से नदारद रहने पर डीईओ माध्यमिक का स्पष्टीकरण तलब

पौड़ी। जिले में अवैध रूप से हो रही अफीम, भांग, चरस आदि को एनडीपीएस के नियमों के तहत रोकने के लिए आयोजित बैठक में गैरहाजिर रहने पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने समिति गठित कर विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नशीलें पदार्थो का अवैध रूप से विक्रय करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज, स्कूल, ग्राम पंचायतों में नशीलें पदार्थो का सेवन पर रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व जिले में किए गए कार्यक्रम, कार्रवाई सहित अन्य की जानकारी देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को जिले में अवैध रूप से हो रही मादक पदार्थो का विक्रय, कार्रवाई, वाद निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम से जिले में वैध व अवैध रूप से अफीम, भांग, चरस आदि की खेती किए जाने की रिपोर्ट भी मांगी। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोरों में नशीलें पदार्थो की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि ड्रग्स अधिकारी निरंतर रूप से मेडिकल स्टोरों की चैंकिंग करे। बैठक में एडीएम ईला गिरी, एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, लैंसडाउन स्मृता परमार, सीओ प्रेमलाल टम्टा, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, डॉ. आशीष गुसांई, स्वेता गुसांई आदि शामिल रहे।