वर्चुअल रजिस्ट्री के खिलाफ अधिवक्ता भड़के
ऋषिकेश(आरएनएस)। बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने रजिस्ट्रार ऑफिस में वर्चुअल पंजीकरण और रजिस्ट्री किए जाने को लेकर विरोध जताया है। इस मामले में शनिवार को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। साथ ही सोमवार से रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई है। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के सदस्यों की ऋषिकेश तहसील परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रजिस्ट्रार कार्यालय में पीडीई में आए दिन परिवर्तनों और दस्तावेज के वर्चुअल पंजीकरण की प्रकिया गतिमान है, जिससे आने वाले समय में रजिस्ट्रार कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बन जाएगा। वर्चुअल रजिस्ट्री कराने के दौरान पीडी सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी ही भरेंगे, जिससे रजिस्ट्री कराने में देरी भी होगी। जनता के लिए यह उचित व्यवस्था नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित हुआ कि इसके विरोध में पांच अगस्त से रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिवक्ता कार्य बहिष्कार करेंगे। यह कार्य बहिष्कार सिर्फ रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए ही होगा। इस दौरान एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कार सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा गया। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंचम सिंह, उपाध्यक्ष शरद कुमार, महासचिव कपिल शर्मा, सह सचिव नरेंद्र रांगड़, पूज बेलवाल, कृति गर्ग भट्ट, राजेंद्र सजवाण, पीडी त्यागी, अतुल बिष्ट, सुरत सिंह रौतेला, संदीप कंडवाल, रविंद्र बिष्ट, विजेंद्र कुकरेती आदि उपस्थित रहे।