विरोध के चलते पैमाइश करने पहुंची टीम बैरंग लौटी

काशीपुर(आरएनएस)।  अमृतपुर पट्टी में श्मशान घाट रोड पर बुधवार को निजी जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम को विरोध के चलते लौटना पड़ा। हंगामा होने पर पुलिस भी मौके पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए। वहीं, तहसीलदार दोबारा भूमि की पैमाइश कराने की बात कह रही हैं। बता दें कि काशीपुर रोड निवासी भाजपा नेता कमल चौहान ने पूर्व में एसडीएम कोर्ट में वाद दायर कर भूमि की पैमाइश कराने की मांग की थी। एसडीएम ने पैमाइश के लिए तहसीलदार को आदेश दिए थे। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम अमृतपुर पट्टी में श्मशान घाट रोड पर भूमि की पैमाइश के लिए पहुंची थी। इससे पहले टीम भूमि की पैमाइश करती दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरे पक्ष के व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत का कहना है कि संपूर्ण जमीन उनकी दादलाई है। उन्होंने कहा कि कमल चौहान को जमीन खरीदने से पहले मौके पर जमीन को देखना चाहिए था। उनकी भी मौके पर जमीन कम है। अगर वह पैमाइश कराना चाहते हैं तो पूरी अमृतपुर पट्टी की नापजोख कराएं। वहीं, कमल चौहान का कहना है कि खसरा संख्या 244 ख, जिसका रकबा लगभग 3.98 बीघा बैठता है। उनकी रजिस्टर्ड भूमि है। उन्होंने वर्ष 2011 में इसे खरीदा था। आरोप लगाया कि उनकी भूमि को कालोनी काट रहे लोगों ने कब्जा लिया है। तहसील प्रशासन की टीम ने पैमाइश करनी चाही, लेकिन दूसरे पक्ष ने पैमाइश नहीं करने दी। बताया कि वह पुनः एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। तहसीलदार शुभांगनी ने बताया कि अमृतपुर पट्टी में पैमाइश के लिए टीम गई थी। कुछ लोगों ने विरोध किया है। मामले में पुन: आदेश मिलने पर पैमाइश कार्य किया जाएगा।