प्रयागराज में भीषण हादसा : खंभे से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, विन्ध्याचल जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत

almora property
almora property

प्रयागराज (आरएनएस)। सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जान गंवाने वालों में एक बालिका भी शामिल है हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि टवेरा गाड़ी कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 6.40 बजे एक टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) बिजली के पोल से टकरा गई। गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में रेखा पत्नी संजय, रेखा पत्नी रमेश, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश और कुमारी ओजस उम्र 1 साल है।

शेयर करें
Please Share this page as it is